Wednesday, March 16, 2011

20. बच्चियों का घर (चम्पानगर, भागलपुर) - 2 (अनाथालय भाग - 4 )

मैं, बच्चियाँ और हाफ़िज़ साहब

दरवाज़े के भीतर क़दम पड़ते ही जश्न का माहौल दिखता है छोटी-छोटी बच्चियाँ सलवार-कुर्ती पहने सिर पर दुपट्टा डाले और हाथों में मेहँदी लगाए  चहक रही हैं एक बड़ा-सा हॉल की तरह बरामदा, जहाँ सभी लड़कियाँ अपने में मस्त हैं बड़ा अच्छा लगा देखकर कि यतीमख़ाना और इतनी रौनक! चारों तरफ़ चहल-पहल!  
 
दरवाज़े के अन्दर घुसते ही इस यतीमख़ाना के संचालक मो. हाफ़िज़ मिन्नतुल्लाह से सामना होता है उनसे मैंने कहा कि आपके यतीमख़ाना को देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा ''इसे यतीमख़ाना न कहें, ये बच्चियों का घर है ये यतीम कैसे? मैं इनका पिता हूँ'' सुनकर मन में ख़ुशी की एक लहर-सी दौड़ गई वे बताते हैं कि 31 दिसम्बर को उन बच्चियों में से किसी एक की शादी है फिर आवाज़ देते हैं ''नूरजहाँ! इधर आ बेटा!'' ''इसी की शादी है मैडम, शादी की तैयारी में हम सभी लगे हुए हैं वह देखिए उधर अनाज साफ़ हो रहा है ये देखिए... रज़िया... जुलेखा... आओ! इधर आओ सामने, दिखाओ अपनी मेहँदी, दिखाओ मैडम को, मैडम देखिए इन सबको, कितनी ख़ुश हैं ये ऐ रोशनी! सामने आओ! देखिए मैडम आपस में ये सब सज-धज रही हैं ऐ रजिया! आओ बेटा सामने आओ! देखिए आपस में ही ये ख़ुद से लगाईं हैं'' सभी बच्चियाँ आकर चारों तरफ़ से हम सभी को घेर लेती हैं वे अपनी-अपनी मेहँदी दिखा रही हैं उधर एक बुज़ुर्ग महिला बैठकर शादी का जोड़ा तैयार कर रही है सामने एक और हॉल की तरह आँगन है जिसपर छत भी है, वहाँ चार-पाँच स्त्रियाँ रात का खाना बना रही हैं साथ ही कल शादी के लिए पकवान भी बना रही हैं यह सब देखकर मन में एक सुकून-सा लगा कहीं से नहीं लग रहा कि ये बच्चियाँ अनाथ हैं

हाफ़िज़ साहब ने बताया कि यहाँ जितनी भी बच्ची है, सभी यतीम नहीं है कल जिसकी शादी होनी है उसके माता-पिता दोनों जीवित हैं बग़ल के कमरे के सामने एक बहुत बुज़ुर्ग जो शरीर से लाचार दिखते हैं, उन्हें दिखाते हुए वे बताते हैं कि ये उसके अब्बा हैं, बेटी की शादी में न्योता दिया था, उसी में आए हैं मैं हतप्रभ रह जाती हूँ वे मेरी बात समझ जाते हैं, कहते हैं ''मैडम, क्या करें, ये सभी इतने ग़रीब हैं कि इनकी बच्चियों को हमलोग रख लेते हैं, कम-से-कम इनकी परवरिश और तालीम तो हो जाती है'' ''अब देखिए इसी में किसी की क़िस्मत अच्छी हुई तो मन के लायक शौहर भी मिल जाता है इनको नूरजहाँ को देखिए, अच्छा लड़का मिल गया, शादी कर देंगे, फिर मेरी जवाबदेही ख़त्म।'' ''इसकी शादी में 70-75 हज़ार का ख़र्चा है, सभी ख़र्च हम ख़ुद कर रहे हैं, माँ-बाप बेचारे क्या कर सकते, चंदा-पानी से ये सब हो जाता है''  
 
हाफ़िज़ साहब से पूछती हूँ ''ये सभी पढ़ने में इतनी होशियार हैं, क्यों नहीं इनको स्कूल भेजते?'' वे कहते हैं ''क्या करना इनको स्कूल जाकर? दीनी-तालीम और दुनियावी-तालीम (बहिश्ते ज़ेबर) ले लें यही काफ़ी है, फिर शादी-ब्याह कर अपने शौहर के घर चली जाएँ, पढ़-लिखकर क्या करना है?'' मैं कहती हूँ ''पढ़-लिख लेंगी तो अपने पैर पर खड़ी तो हो सकती हैं।'' वे कहते हैं ''अगर पढ़ना चाहें, तो मैं रोकता नहीं, पास के ही सरकारी स्कूल में भेज सकता हूँ, लेकिन ज़रूरत क्या है? जो छोटी बच्चियाँ हैं वे दीनी और दुनियावी तालीम ले ही रही हैं, जो थोड़ी बड़ी हैं उनको सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, पापड़ बनाना, मेहँदी लगाना, घरेलू काम इत्यादि सिखाया जाता है, ज़्यादा पढ़कर क्या करेंगी ये''
बच्चियों के साथ मैं
चम्पानगर के एक संकरी गली में 4.75 कट्ठा ज़मीन में यह 'बच्चियों का घर' बना हुआ है इसकी स्थापना वर्ष 1972 में हुई और पुनर्स्थापना 2006 में की गई डॉ. जाकिर हुसैन जो भारत के तीसरे राष्ट्रपति थे, की सलाह और सुझाव पर इस यतीमख़ाने का निर्माण हुआ और इसका नाम भी उन्होंने ही सुझाया था 'बच्चियों का घर'; क्योंकि यतीमख़ाना शब्द उन्हें पसन्द नहीं था, इसे एक घर के रूप में वे देखना चाहते थे आज यह सब देखकर सच में लगता है कि यह यतीमख़ाना नहीं; बल्कि उन सभी बच्चियों का घर है, जो समाज और नियति द्वारा किसी-न-किसी रूप में प्रताड़ित हैं।  
 
यह घर अभी भी निर्माणाधीन है तीन बड़े-बड़े कमरे हैं, दो बड़ा-सा हॉल है, छत पर भी कमरा बना हुआ है सुविधानुसार सभी कुछ यहाँ है यहाँ छह-सात साल की उम्र से लेकर विवाह पूर्व तक की बच्चियाँ रहती हैं लगभग 54 बच्चियाँ अभी यहाँ रह रही हैं सभी लड़कियाँ ज़मीन पर पुआल और उसके ऊपर कम्बल बिछाकर सोती हैं सभी लड़की के पास एक-एक टीन का बक्सा है, जो एकमात्र उनकी अमानत है, जिसे यहाँ भर्ती करते समय अपने घर से लाना होता है इसमें उन्हें अपनी ज़रूरत का हर सामान रखना होता है।  
 
यह पूछने पर कि यहाँ भर्ती करने का आधार क्या होता है, क्या सिर्फ़ मुस्लिम बच्चियों को ही पनाह मिलती है, हाफ़िज़ साहब बताते हैं ''यहाँ सिर्फ़ मुस्लिम बच्ची ही आती है, जिसे मस्जिद के इमाम द्वारा सत्यापित करने के बाद रखा जाता है जिस क्षेत्र, मोहल्ला या गाँव की लड़की होती है, वहाँ का वार्ड कमिश्नर, मौलवी, मुखिया या थाना प्रभारी सत्यापित करते हैं यहाँ आस-पास के शहर जैसे बाँका, मुंगेर, कटिहार, सहरसा इत्यादि की बच्चियाँ आती हैं
 
हाफ़िज़ साहब  कहते हैं ''मैडम, आप जानती हैं, यहाँ सांसद शहनवाज़ साहब दो बार आ चुके हैं और मंत्री अश्वनी चौबे भी एक बार आए थे; लेकिन इस घर के लिए कोई कुछ नहीं करता सभी आते हैं और सहायता की बात कर चले जाते हैं, सहायता आज तक कहीं से नहीं मिली'', ''क्या करें मैडम, हम लोग अपने ही बल पर ये चला रहे हैं'' ''चंदा, ज़कात, फ़ितरा, अतीया और इम्दाद की रक़म से यहाँ का ख़र्चा चलता है आज भी मेरे लोग गए हैं जमात में चंदा के लिए, शादी है बेटी की, पैसा तो चाहिए ही न'' मैं निःशब्द हो जाती हूँ और चुपचाप हाफ़िज़ साहब को देखती रहती हूँ वे कहते हैं ''मैडम शादी में आइएगा न?'' एक बार नूरजहाँ के जन्मदाता को देखती हूँ फिर उसके इस पिता को, जो इन सभी के पिता हैं और एक पिता का फ़र्ज़ बख़ूबी निभा रहे हैं
 
जारी...

-जेन्नी शबनम (16.3.2011)
___________________

Tuesday, March 8, 2011

19. बच्चियों का घर (चम्पानगर, भागलपुर) - 1 (अनाथालय भाग- 3)


तीन साल की बच्ची सलवार-कुर्ती पहने और सिर पर दुपट्टा डाले हुए मेरे सामने से दौड़ते हुए गई कमरे के भीतर से दो-तीन स्त्रियों को वह बाहर लेकर आई और उनमें से किसी एक स्त्री की साड़ी का पल्लू पकड़े रही काफ़ी जर्ज़र हालत में वह मकान था दरवाज़ा में घुसते ही सामने मोहम्मद मुन्ना साहब से मुलाक़ात हुई जो इस यतीमख़ाना के संचालक हैं मैंने उन्हें कहा कि यतीमख़ाना देखना चाहती हूँ तथा जानना चाहती हूँ कि बच्चियाँ कैसे रहती हैं और क्या-क्या करती हैं बेहद तंग गली में यह मकान है और हर मकान एक दूसरे से सटा हुआ है आस-पास के मकानों से लोग देखने लगे कि क्या हुआ कौन लोग हैं और क्यों आए हैं कौतूहलवश थोड़ी भीड़-सी इकठ्ठी हो गई

मुन्ना साहब ने बताया कि यहाँ जन्मजात कन्या से लेकर 12 साल तक की बच्ची रहती है, उसके बाद उन्हें बड़ी लड़कियों के यतीमख़ाने में भेज देते हैं अभी तक़रीबन 25 लड़कियाँ यहाँ रह रही हैं चार-पाँच को छोड़कर बाक़ी सभी बच्चियाँ दावत खाने कहीं गई हुई थीं एक बच्ची जो करीब पाँच साल की थी, छत पर बने ओसारे में दो अन्य बच्ची के साथ पढ़ने बैठी थी उससे नाम पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया मैंने उससे उसकी किताब माँगी कि दिखाओ क्या पढ़ रही हो, तो चुपचाप उसने अपनी किताब मुझे दे दी  
 
मुन्ना साहब ने बताया कि यहाँ दो शिक्षिकाएँ हैं, जो इन्हें पढ़ाती हैं यहाँ सिर्फ़ उर्दू में पढ़ाई होती है यहाँ दीनी-तालीम दी जाती है, जिसमें पाक क़ुरान पढ़ाया जाता है साथ ही बहिश्ते-ज़ेबर की तालीम दी जाती है, जिसे दुनियावी तालीम भी कह सकते हैं इसमें मुस्लिम परम्परा के अनुसार ज़िन्दगी जीने की कला और तहज़ीब बताई गई है यह माना जाता है कि हर मुस्लिम बालिका के लिए ये दोनों तालीम निहायत ज़रूरी है    

 
मैंने मुन्ना साहब से बातों-बातों में पूछा कि इन बच्चियों को स्कूली शिक्षा देने के बारे में आप लोग क्यों नहीं सोचते? उन्होंने जो जवाब दिया वह चौंका देने वाला था मुन्ना साहब ने कहा ''दीनी तालीम से ज़्यादा और क्या ज़रूरी है लड़की के लिए? यही पढ़ लें काफ़ी है सामान्य स्कूली शिक्षा इन्हें नहीं दी जाती, फ़ायदा भी क्या है लड़कियों को पढ़ाने से?''

 
800 वर्ग फीट में बसा हुआ यह यतीमख़ाना बहुत ही ख़स्ताहाल दिखा मात्र दो कमरे व छत, छत पर ओसारा बना हुआ था इतने से जगह में सभी लडकियाँ, शिक्षिकाएँ और मोहम्मद मुन्ना रहते हैं अभावग्रस्त इस यतीमख़ाने में सभी लड़कियाँ फिर भी ख़ुश थीं, क्योंकि उनके घर की भी वही स्थिति - किसी के वालिद नहीं रहे, किसी की अम्मी नहीं रही, किसी के अब्बा-अम्मी दोनों नहीं हैं, किसी के अम्मी या अब्बा की दूसरी शादी वज़ह बनी या फिर माता-पिता की ग़रीबी उन्हें यहाँ तक पहुँचा लाई यतीम, दुर्रे यतीम के साथ ही वह बालिका भी यतीम हो गई जिनके अम्मी-अब्बू जीवित हैं जाने कैसी नियति है कि पेट की ख़ातिर या बोझ या और कोई वज़ह, इतनी छोटी-छोटी बच्ची यतीम बन गई

यह यतीमख़ाना भी ज़कात, फ़ितरा, अतीया और इम्दाद की रक़म से चलता है शहरवासी वैसे भी कभी-कभी कुछ अपने मन से चंदा दे देते हैं मुनासिब हर ज़रूरत यहाँ पूरी की जाती है

जारी...
 
-जेन्नी शबनम (8.3.2011)
__________________

Friday, February 11, 2011

18. चम्पानगर के यतीम बच्चे (अनाथालय भाग - 2)

 
आज मैं चम्पानगर में हूँ नाथनगर का यह मोहल्ला भागलपुर का एक हिस्सा है यहाँ दारुल यतामा नाम से एक और यतीमख़ाना है जब हम इसमें अन्दर घुसते हैं, तो बच्चों के शोरगुल में यह यतीमख़ाना किसी स्कूल सरीखा नज़र आता है इसकी स्थापना 1944 में की गई यहाँ तक़रीबन 70 बच्चे अभी रह रहे हैंयहाँ सभी उम्र के बच्चे हैं, जिनमें कुछ यतीम हैं तो कुछ दुर्रे यतीम बच्चों की निगाहें किताब पर कम खाना पकाने वाली फूफी की ओर टिकी हैं, जिनकी रसोई पढ़ाई वाले कमरे के बिल्कुल सामने है काजवलीचक और चम्पानगर के यतीम बच्चों में कोई फ़र्क़ नहीं सबके सपने एक जैसे, सबके दर्द एक जैसे

मेरी बात हुई इमरान और नुसरान से उन्होंने बताया चम्पानगर में बच्चों को तालीम के साथ सिलाई, जिल्दसाज़ी, पार्चा-बाफ़ी इत्यादि का भी प्रशिक्षण दिया जाता है जो बच्चे अच्छा पढ़ते हैं, उनके लिए आगे की पढ़ाई की व्यवस्था की जाती है चंदा, ज़कात, फ़ितरा, अतीया और इम्दाद की रक़म से यहाँ का ख़र्चा चलता है
 
मैं और मेरे दो साथी सभी से अलग-अलग बात कर रहे थे और तस्वीरें ले रहे थे इमरान और नुसरान ने कई बच्चों की कहानियाँ हमें सुनाई मेरे ज़ेहन में काजवलीचक के उन बच्चों की बातें ताज़ा थीं, जिनसे मैं बात करके आई थी यहाँ भी वैसे ही तमाम बच्चे, कोई यतीम कोई दुर्रे-यतीम अम्मी-अब्बू ज़िन्दा हैं फिर भी यतीमख़ाने में परवरिश किसी की अम्मी ने दूसरा निकाह कर लिया था, तो किसी के वालिद अल्लाह के पास चले गए थे, किसी के अब्बू की नई बीवी मारती-पीटती थी, किसी की अम्मी के नए शौहर मारते थे, कोई बेवा अपने बच्चों को पालने में असमर्थ थी, किसी के अम्मी-अब्बू दोनों चल बसे थे यतीम की परिभाषा भी मैं यहाँ आकर भूल गई जाने कैसे अपने जिगर के टुकड़ों को यहाँ छोड़ दिया होगा उन सबों ने?
 
मैं ख़ामोश थी, तभी 24-25 साल का एक नौजवान आया और हम सभी को बैठने के लिए कुर्सी दिया
मैंने उससे पूछा ''आप यहाँ क्या करते हैं?''
उसने कहा ''हम बचपन से यहीं पले हैं और अब इसी यतीमख़ाने में बच्चों को तालीम दे रहे हैं''
कोने में बैठे एक बुज़ुर्ग सज्जन पर नज़र पड़ी मैं उठकर उनके पास जा बैठी। वे बहुत ख़ुश हुए पूछने पर उन्होंने बताया कि वे यहाँ बच्चों को तालीम देते हैं मैंने पूछा कि जो बच्चे बड़े होकर कुछ काम करने लगते हैं, क्या वे यतीमख़ाना के लिए कुछ करते हैं; क्योंकि उनका घर तो यही हुआ उन्होंने कहा ''नहीं आज के ज़माने में कौन किसका है मैडम, हमलोग बिना किसी स्वार्थ के इनकी परवरिश करते हैं, कभी कोई मिलने आ जाए तो ख़ुशी होती है वैसे जो भी यहाँ से चला जाता है, कुछ-न-कुछ कमा ही लेता है और घर बसा लेता है, फिर यहाँ कौन आता है'' उनकी आँखों में गहरी पीड़ा दिखी। 
 
मैं सोचती रही कि जाने क्यों इसे यतीमख़ाना या अनाथालय कहा जाता है; जबकि कई बच्चों के वालिद भी जीवित हैं पर सबसे अच्छी बात यह है कि नाम भले अनाथालय हो, पर यहाँ सर पर छत है और आँखों में उम्मीदें साँसे ले रही हैं। 
 
जारी...
 
-जेन्नी शबनम (11.2.2011)
___________________