जीवन के यथार्थ से जुड़ा एक भावपूर्ण गाना है - ''आईने के सौ टुकड़े करके हमने देखे हैं, एक में भी तन्हा थे सौ में भी अकेले हैं।'' इस गाना के बोल आज बार-बार दोहरा रही हूँ। सचमुच हम कितने अकेले होते हैं, हज़ारों की भीड़ में भी अकेले हैं; यह सिर्फ़ हमारा मन जानता है कि हम कितने अकेले हैं। कोई नहीं जानता कि किसी चेहरे की मुस्कराहट के पीछे कितनी वेदना छुपी होती है। कोई ऐसा दर्द होता है जिसे वह दबाए होता है; क्योंकि वह किसी से कह नहीं पाता। जब सहन की सीमा ख़त्म हो जाती है फिर वह सदा के लिए ख़ामोश हो जाता है। निःसंदेह किसी की मुस्कराहट से उसकी सफलता और सुख का आकलन नहीं कर सकते और न ही भौतिक सुविधा से किसी को सुखी कह सकते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की ख़बर मन को बहुत बेचैन कर रही है। कई सवाल हैं जो मन को परेशान कर रहे हैं। एक सफल इंसान जिसे भौतिक सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं, आख़िर मन से इतना अकेला क्यों हुआ, जो उसे जीवन को ख़त्म करना जीने से ज़्यादा सहज मालूम हुआ। नाम, शोहरत, पैसा और सम्मान के होते हुए ऐसी कौन-सी चीज़ की कमी थी उसे? पर कुछ तो ज़रूर है जिसे कोई दूसरा न समझ सकता है, न जान सकता है। कितना कठिन रहा होगा वह वक़्त, जब उसने फाँसी के फंदे को गले में डाला होगा। मन से कितना टूटा रहा होगा वह। मृत्यु से पूर्व निश्चित ही वह चाहता होगा कि कोई हो जिसे वह कुछ कह सके। लेकिन चारों तरफ़ इतना अपना कोई न दिखा होगा, जो उसके मन तक पहुँच सके, उसे समझ सके, उसकी मदद कर सके। कोई उसके इतने क़रीब होता, तो यों न जाता सुशांत।
युवा सुशांत एक बहुत उम्दा कलाकार था। बिहार का सुशांत बॉलीवुड में एक मक़ाम हासिल कर चुका था। उसने काई पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी, पी के, केदारनाथ, छिछोरे आदि कई हिट फ़िल्में की हैं। पिछले साल छिछोरे आई थी, जो एक भावनात्मक और सभी उम्र के लोगों के लिए प्रेरक फ़िल्म थी। कई सारे धारावाहिकों में वह काम कर चुका है। उसे बॉलीवुड में बहुत प्यार मिला। कई सारे पुरस्कार और अवार्ड मिले। निजी जीवन का तो नहीं पता, लेकिन फ़िल्मी जीवन में एक सफल अभिनेता था सुशांत।
अक्सर सोचती हूँ कि जीवन का कौन-सा पल कब किस मोड़ पर मुड़ जाए, किस दिशा में ले जाए, किस दशा में पहुँचा दे, कोई नहीं जानता। ज़िन्दगी को जितना समझने, जानने, पकड़ने का प्रयत्न करो उतना ही समझ और पकड़ से दूर चली जाती है। ज़िन्दगी के साथ ताल-मेल बिठाकर चलने के लिए साहस की ज़रूरत होती है। कितना ही कठिन वक़्त हो अगर एक भी कोई अपना हो, तो हर बाधाओं को पार करने की हिम्मत इंसान जुटा लेता है। परन्तु जाने क्यों अब इतना अपना कोई नहीं होता। संवेदनाएँ धीरे-धीरे सिमटते-सिमटते मरती जा रही हैं। हमारे जीवन से अपनापन ख़त्म हो रहा है। हमारे रिश्तों में महज़ औपचारिक-से सम्बन्ध रह गए हैं, जहाँ कोई किसी का हाल पूछ भी ले तो, यों मानो एहसान किया हो। अब ऐसे में अकेला पड़ गया आदमी क्या करे? शायद इसीलिए कहते हैं कि ज़िन्दगी से ज़्यादा आराम मौत में है। जीवन के बाद का सफ़र कौन जाने कैसा होता होगा।लेकिन जैसा भी होता हो, जीवन की समस्याएँ जब इख़्तियार से बाहर हो जाती होंगी, तभी कोई इस सुन्दर संसार को अलविदा कहता होगा।
वर्तमान समय में संवादहीनता और संवेदनहीनता एक बहुत बड़ा कारण है जिससे आदमी अकेला महसूस करता है। अपने अकेलेपन से पार जाने के लिए हमें ही सोचना होगा। रिश्ते-नाते या दोस्तों में किसी को तो अपना बनना होगा, जहाँ हम खुलकर सम्वाद स्थापित कर सकें। अपनी तक़लीफ़ बताएँ और तक़लीफ़ से उबरने का उपाय कर सकें। कोई क्या सोचेगा, यह सोचकर हम बड़े-से-बड़े संकट या परेशानी में ख़ामोश ही नहीं रह जाते, बल्कि अपनी दशा और मनोस्थिति सबसे छुपाते रहते हैं। कई बार यही चुप्पी काल बन जाती है। संकोच की परिधि से बाहर आकर खुलकर ख़ुद को बताना और जीवन को चुनना होगा। हम जैसे अपनों की परवाह करते हैं वैसे ही हमें अपनी परवाह भी करनी होगी। वरना अहंकार, असंवेदनशीलता और भौतिकता के इस दौर में हर कोई अकेले पड़ता जाएगा और न जाने कितने लोग जीवन से इसी तरह पलायन करते रहेंगे।
बिहार का सुशांत अब सदा के लिए शांत हो गया है। शांति के लिए तुमने जिस पथ को चुना, भले वहाँ पूर्ण शान्ति हो; फिर भी वह उचित नहीं था सुशांत। चाहती हूँ कि तुम जहाँ भी हो, अब ख़ुश रहना। अलविदा सुशांत!
- जेन्नी शबनम (14.6.2020)
___________________
ये लोग जिस दुनिया में रहते हैं वहाँ अकेलापन इनका खुद का बनाया हुआ है. विडम्बना यह है कि हम सब भी इसी तरह की दुनिया अपने आसपास बनाते चले जा रहे हैं.
ReplyDeleteॐ शांति🙏🏼इस के अतिरिक्त और कुछ कहने के लिए बचा ही नही।
ReplyDeleteबहुत सटीक लिखा आपने।
ReplyDeleteबेहद दुःखद रहा सुशांत का जाना...एक कलाकार किसी एक प्रदेश से बंधकर नहीं रहता किन्तु हमारे प्रदेश और शहर का वह युवा कलाकार मन को टीस से भर गया।
ReplyDeleteअभी उसे बहुत आगे तक जाना था।
सफल व्यक्ति जब अवसाद के दौर से गुजरता है तो उसका बनाया घेरा वो तोड़ नहीं पाता । न ही उस घेरे में किसी बाहरी को प्रवेश की अनुमति वो देता है । शायद यही वजह है अपनी वेदना पीड़ा वो व्यक्त नहीं कर पाते हैं । अकेले छटपटाते हैं । एक होनहार कलाकार का काम आयु में यूं चले जाना दुःखद है । नमन !!!💐
ReplyDeleteमार्मिक प्रस्तुति।
ReplyDelete--
दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि।
यह दुखद समाचार सुनते ही मन में एक टीस सी उठी कि एक सफल और धरती से जुडा कलाकार ऐसा कैसे कर सकता है पर उसने किया ।और उसका कारण था अवसाद ।आपने सही कहा है आज अकेलेपन का कारण संवादहीनताऔर संवेदनहीनता है और यही अवसाद का कारण है।आवश्यकता जीवन शैली को बदलने की है,नहीं तो पता नहीं कितने सुशांत जाते रहेंगे।
ReplyDeleteमार्मिक भावाभिव्यक्ति
मुझे लगता है कि दोनों ही जीवन से पलायन के तरीक़े हैं-उल्टे-सीघे समझौते करके सफ़लता(!) पाना भी और आत्महत्या भी.
ReplyDeleteसुशांत का जाना और अपने पीछे कई सवालों को छोड़ जाना हमें बहुत दिनों तक मथता रहेगा, दरअसल सुशांत की आत्महत्या के पीछे उसे निगलेट करने की साजिश रही है , वह अपने नकारेजाने से आहत था,प्रताड़ित था जब हम जिस समाज को अपना समझते हैं और फिर वही समाज हमारी जड़ों पर मठा डालने लगता है तो हम अवसाद में आ जाते हैं, सुशांत इसी अवसाद में जी रहे थे.
ReplyDeleteआपने सुशांत की मृत्यु पर जो आलेख लिखा है यह मनोदशा की ठोस और सारगर्भित पड़ताल है.
सार्थक और सटीक आलेख
सादर
स्तब्ध और सकते में हूं. सुशांत सिंह राजपूत क्यों रुला दिए भाई. किन किरदारों को याद करूं. सोन चिरैया इस तरह उड़ जाएगी नहीं पता था. आंखें भीगीं हैं और दिल परेशान. आपका जाना बेतरह झकझोर गया.
ReplyDeleteईश्वर दिवंगत आत्मा को अपनी शरण में स्वीकारे !
ॐ शान्ति!
सुशांत सिंह के हत्यारों को पहचानये:—कर्ण जौहर (धर्मा प्रोडक्शन), यशराज फिल्म्स, सलमान–शाहरुख़–आमिर लॉबी किस तरह से गायको:—अरिजीत, उदित नारायण, सोनू निगम व अभिजीत को गाना नहीं देते? अभिनय में बेहतर करने वाले:— सुशान्त राजपूत, नील नितिन 'मुकेश', अनुपम खेर, परेश रावल व अभिनेत्री कंगना रनाउत को जलील करती है! ये लोग किसी भी प्रतिभावान हिन्दू कलाकारों को अथवा बाहर से आए हुए कलाकार को बॉलीवुड में नहीं देखना चाहते हैं क्यूँकि फ़िल्मी दुनिया में पैसा है और ये कर्ण जौहर जैसे नीच मानसिकता के नपुंसक इसे अपनी बपौती समझते हैं! इन सभी को इनके किये पर सबक़ सिखाने का वक्त यही है अब ऐसी मुहिम चले जो बॉलीवुड का जिहाद रोक सके! इन सबका आर्थिक-राजनैतिक व सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। तभी सुशांत की आत्मा को शांति मिल पायेगी।
ReplyDeleteसलमान खान ने ऐश्वर्या के प्रेम में पड़कर विवेक ओबरॉय का कैरियर चौपट किया। बॉलीवुड सिंगर अर्जीत सिंह के पीछे हाथ धो के पड़ा और कैरियर खत्म करने की धमकी भी दी थी। यहीं सुशांत सिंह राजपूत के भी पीछे भी यही पड़ा था। विश्वसनीय से ख़बर मिली है कि एक फ़िल्म थी '' ड्राइव'' जिसमे सलमान खान अपने किसी चहेते को डेब्यू करवाना चाह ता था, लेकिन फ़िल्म लगी सुशांत के हाथ। ये फ़िल्म बनी लेकिन उसे कोई वितरक सलमान ने नहीं मिलने दिया। अतः सिनेमाहाल में रिलीज न करवाके साजिशन नेटफ्लिक्स पे ये फिल्म डाल दी गई। ये बात नवंबर की है और माना जाता है कि उसी के कुछ दिन बाद से सुशांत सिंह राजपूत मानसिक तनाव में चले गए।
एक उदाहरण "सरबजीत" फिल्म से है। उत्कृष्ट अभिनेता रणदीप हुड्डा का। जो बताता है कि बॉलीवुड में आज भी अंडरवर्ड का सिक्का चलता है। अंडरवर्ड के इशारे पे फिल्म में रोल तय होते हैं। "सरबजीत" फिल्म ने पाकिस्तान का घिनोना चेहरा दुनिया के सामने रखा था। "सरबजीत" का दमदार किरदार निभाने के लिए रणदीप हुड्डा जैसे कुशल अभिनेता ने 27 दिनों में 30 किलोग्राम अपना वजन कम किया था। और "सरबजीत" फिल्म के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दाव पर लगा दिया था। लेकिन फिल्मों से जुडी किसी भी संस्था ने इस फिल्म के लिए एक पुरस्कार देने योग्य नहीं समझा। और अच्छा अभिनय दिखने का नतीजा ये हुआ है कि बड़े फ़िल्मी बैनर्स ने इसे 3 साल से एक भी फिल्म का प्रस्ताव नहीं दिया है। बस यही काफी है साबित करने के लिए कि बॉलीवुड एक "ऑउटसाइडर" का कितना समर्थन और सराहना करता है... अंडरवर्ड का ही असर हैं—जिसने भी हिंदू व हिन्दुस्तान की बात की उसका कैरियर तबाह कर दिया जाता है। और तो और इसी अंडरवर्ड के कारण खान बंधुओं को आज तक फिल्म उद्योग में कोई दिक्कत नहीं हुई। बल्कि इनकी फिल्मों का फाइनेंस भी हाथों हाथ हो जाता है। अंडरवर्ड के तलवे चाटने वाले उम्र के अन्तिम पड़ाव में लगभग ५०+ सभी खान बन्धु सलमान-आमिर-शाहरख-सैफ़ कॉलेज के लौंडे बने आज भी टिके हुए हैं। थू है ऐसी बिचार धारा को जहाँ प्रतिभावान नए सितारों को वक़्त से पहले टूटने पर विवश किया जाता है।
आह, सटीक
ReplyDeleteऐसी खबरें तकलीफ बढ़ा देती है ,किसी भी परिस्थिति में मानसिक संतुलन बनाए रखना बहुत ही जरूरी है,नमन
ReplyDeleteहर इंसान आज यहाँ भीड़ में भी घिरा हुआ अकेला है...| सुशांत के बारे में जितना पढ़ा है, उससे पता चलता है कि वो अति-भावुक और संवेदनशील लड़का था, जो दुनिया की चालबाजी और बुराइयों को दिल पर ले गया, जो उस जैसे भावुक इंसान के साथ अक्सर होता है | जो हुआ बहुत दुखद है, व्यक्तिगत रूप से उसे न जानने के बावजूद उसके जाने से आँखें नम हैं और मन उदास...|
ReplyDeleteBlogger राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर = RAJA Kumarendra Singh Sengar said...
ReplyDeleteये लोग जिस दुनिया में रहते हैं वहाँ अकेलापन इनका खुद का बनाया हुआ है. विडम्बना यह है कि हम सब भी इसी तरह की दुनिया अपने आसपास बनाते चले जा रहे हैं.
June 14, 2020 at 11:47 PM Delete
________________________________________________________
फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया भले अलग है लेकिन वहाँ काम करने वाले भी हमारी तरह ही जीते हैं. चाहता तो कोई नहीं लेकिन इस अकेलेपन का निर्माण कब कैसे होता चला गया पता नहीं.
Blogger Pallavi saxena said...
ReplyDeleteॐ शांति🙏🏼इस के अतिरिक्त और कुछ कहने के लिए बचा ही नही।
June 15, 2020 at 12:12 AM Delete
________________________________________________
हम सभी निःशब्द हैं.
Blogger kirti dubey said...
ReplyDeleteबहुत सटीक लिखा आपने।
June 15, 2020 at 6:16 AM Delete
________________________________
शुक्रिया
Blogger ऋता शेखर 'मधु' said...
ReplyDeleteबेहद दुःखद रहा सुशांत का जाना...एक कलाकार किसी एक प्रदेश से बंधकर नहीं रहता किन्तु हमारे प्रदेश और शहर का वह युवा कलाकार मन को टीस से भर गया।
अभी उसे बहुत आगे तक जाना था।
June 15, 2020 at 9:09 AM Delete
________________________________________________________________
हाँ ऋता जी, बिहार का गर्व था वह. उसका यूँ जाना सभी को स्तब्ध कर गया है.
Blogger Sunil "Dana" said...
ReplyDeleteसफल व्यक्ति जब अवसाद के दौर से गुजरता है तो उसका बनाया घेरा वो तोड़ नहीं पाता । न ही उस घेरे में किसी बाहरी को प्रवेश की अनुमति वो देता है । शायद यही वजह है अपनी वेदना पीड़ा वो व्यक्त नहीं कर पाते हैं । अकेले छटपटाते हैं । एक होनहार कलाकार का काम आयु में यूं चले जाना दुःखद है । नमन !!!💐
June 15, 2020 at 1:20 PM Delete
_____________________________________________________________
हाँ सुनील जी, सही कहा आपने. अवसाद से घिरा व्यक्ति अपने चारों तरफ ऊँची दिवार खड़ी कर लेता है, बाहर से तो सब अच्छा दिखता है लेकिन भीतर क्या हो रहा कोई जान नहीं पाता है.
Blogger डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...
ReplyDeleteमार्मिक प्रस्तुति।
--
दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि।
June 15, 2020 at 3:34 PM Delete
_______________________________________
जी शास्त्री जी. बस श्रधांजलि ही दे सकते हम.
Blogger Sudershan Ratnakar said...
ReplyDeleteयह दुखद समाचार सुनते ही मन में एक टीस सी उठी कि एक सफल और धरती से जुडा कलाकार ऐसा कैसे कर सकता है पर उसने किया ।और उसका कारण था अवसाद ।आपने सही कहा है आज अकेलेपन का कारण संवादहीनताऔर संवेदनहीनता है और यही अवसाद का कारण है।आवश्यकता जीवन शैली को बदलने की है,नहीं तो पता नहीं कितने सुशांत जाते रहेंगे।
मार्मिक भावाभिव्यक्ति
June 16, 2020 at 6:30 PM Delete
________________________________________________________
सुशांत एक बड़ा कलाकार था इसलिए हम सभी यह सब जान सके. न जाने ऐसे कितने सुशांत हैं जो उम्र से पहले चले जाते हैं अवसाद के कारण.
Blogger Sanjay Grover said...
ReplyDeleteमुझे लगता है कि दोनों ही जीवन से पलायन के तरीक़े हैं-उल्टे-सीघे समझौते करके सफ़लता(!) पाना भी और आत्महत्या भी.
June 16, 2020 at 10:04 PM Delete
________________________________________________
सही कहा आपने संजय जी.
Blogger Jyoti khare said...
ReplyDeleteसुशांत का जाना और अपने पीछे कई सवालों को छोड़ जाना हमें बहुत दिनों तक मथता रहेगा, दरअसल सुशांत की आत्महत्या के पीछे उसे निगलेट करने की साजिश रही है , वह अपने नकारेजाने से आहत था,प्रताड़ित था जब हम जिस समाज को अपना समझते हैं और फिर वही समाज हमारी जड़ों पर मठा डालने लगता है तो हम अवसाद में आ जाते हैं, सुशांत इसी अवसाद में जी रहे थे.
आपने सुशांत की मृत्यु पर जो आलेख लिखा है यह मनोदशा की ठोस और सारगर्भित पड़ताल है.
सार्थक और सटीक आलेख
सादर
June 17, 2020 at 3:36 AM Delete
________________________________________________
सुशांत की मृत्यु के बाद ढेरों अनुमान और संदेह उत्पन्न हो रहे हैं. किसी एक उत्तर की उम्मीद तो अब है नहीं. उसकी मनोदशा क्यों ऐसी हुई, यह सच में चिंतित करती है युवा पीढ़ी के लिए. क्योंकि वह बहुत सफल अभिनेता था और काफी लोकप्रिय भी. यूँ तो काफी लोग आत्महत्या करते हैं, हर बार मन दुखी होता है, लेकिन जाने क्यों सुशांत की आत्महत्या ने मन को झकझोर दिया है.
Blogger http://sanadpatrika.blogspot.com/ said...
ReplyDeleteस्तब्ध और सकते में हूं. सुशांत सिंह राजपूत क्यों रुला दिए भाई. किन किरदारों को याद करूं. सोन चिरैया इस तरह उड़ जाएगी नहीं पता था. आंखें भीगीं हैं और दिल परेशान. आपका जाना बेतरह झकझोर गया.
June 17, 2020 at 4:19 AM Delete
_____________________________________________
सुशांत ने अपनी अदायगी से लोगों का दिल जीता और अपनी मृत्यु से सभी को रुला गया.
Blogger प्रतिभा सक्सेना said...
ReplyDeleteईश्वर दिवंगत आत्मा को अपनी शरण में स्वीकारे !
ॐ शान्ति!
June 17, 2020 at 6:16 AM Delete
_______________________________________
जी प्रतिभा जी.
Blogger MahavirUttranchali said...
ReplyDeleteसुशांत सिंह के हत्यारों को पहचानये:—कर्ण जौहर (धर्मा प्रोडक्शन), यशराज फिल्म्स, सलमान–शाहरुख़–आमिर लॉबी किस तरह से गायको:—अरिजीत, उदित नारायण, सोनू निगम व अभिजीत को गाना नहीं देते? अभिनय में बेहतर करने वाले:— सुशान्त राजपूत, नील नितिन 'मुकेश', अनुपम खेर, परेश रावल व अभिनेत्री कंगना रनाउत को जलील करती है! ये लोग किसी भी प्रतिभावान हिन्दू कलाकारों को अथवा बाहर से आए हुए कलाकार को बॉलीवुड में नहीं देखना चाहते हैं क्यूँकि फ़िल्मी दुनिया में पैसा है और ये कर्ण जौहर जैसे नीच मानसिकता के नपुंसक इसे अपनी बपौती समझते हैं! इन सभी को इनके किये पर सबक़ सिखाने का वक्त यही है अब ऐसी मुहिम चले जो बॉलीवुड का जिहाद रोक सके! इन सबका आर्थिक-राजनैतिक व सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। तभी सुशांत की आत्मा को शांति मिल पायेगी।
सलमान खान ने ऐश्वर्या के प्रेम में पड़कर विवेक ओबरॉय का कैरियर चौपट किया। बॉलीवुड सिंगर अर्जीत सिंह के पीछे हाथ धो के पड़ा और कैरियर खत्म करने की धमकी भी दी थी। यहीं सुशांत सिंह राजपूत के भी पीछे भी यही पड़ा था। विश्वसनीय से ख़बर मिली है कि एक फ़िल्म थी '' ड्राइव'' जिसमे सलमान खान अपने किसी चहेते को डेब्यू करवाना चाह ता था, लेकिन फ़िल्म लगी सुशांत के हाथ। ये फ़िल्म बनी लेकिन उसे कोई वितरक सलमान ने नहीं मिलने दिया। अतः सिनेमाहाल में रिलीज न करवाके साजिशन नेटफ्लिक्स पे ये फिल्म डाल दी गई। ये बात नवंबर की है और माना जाता है कि उसी के कुछ दिन बाद से सुशांत सिंह राजपूत मानसिक तनाव में चले गए।
एक उदाहरण "सरबजीत" फिल्म से है। उत्कृष्ट अभिनेता रणदीप हुड्डा का। जो बताता है कि बॉलीवुड में आज भी अंडरवर्ड का सिक्का चलता है। अंडरवर्ड के इशारे पे फिल्म में रोल तय होते हैं। "सरबजीत" फिल्म ने पाकिस्तान का घिनोना चेहरा दुनिया के सामने रखा था। "सरबजीत" का दमदार किरदार निभाने के लिए रणदीप हुड्डा जैसे कुशल अभिनेता ने 27 दिनों में 30 किलोग्राम अपना वजन कम किया था। और "सरबजीत" फिल्म के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दाव पर लगा दिया था। लेकिन फिल्मों से जुडी किसी भी संस्था ने इस फिल्म के लिए एक पुरस्कार देने योग्य नहीं समझा। और अच्छा अभिनय दिखने का नतीजा ये हुआ है कि बड़े फ़िल्मी बैनर्स ने इसे 3 साल से एक भी फिल्म का प्रस्ताव नहीं दिया है। बस यही काफी है साबित करने के लिए कि बॉलीवुड एक "ऑउटसाइडर" का कितना समर्थन और सराहना करता है... अंडरवर्ड का ही असर हैं—जिसने भी हिंदू व हिन्दुस्तान की बात की उसका कैरियर तबाह कर दिया जाता है। और तो और इसी अंडरवर्ड के कारण खान बंधुओं को आज तक फिल्म उद्योग में कोई दिक्कत नहीं हुई। बल्कि इनकी फिल्मों का फाइनेंस भी हाथों हाथ हो जाता है। अंडरवर्ड के तलवे चाटने वाले उम्र के अन्तिम पड़ाव में लगभग ५०+ सभी खान बन्धु सलमान-आमिर-शाहरख-सैफ़ कॉलेज के लौंडे बने आज भी टिके हुए हैं। थू है ऐसी बिचार धारा को जहाँ प्रतिभावान नए सितारों को वक़्त से पहले टूटने पर विवश किया जाता है।
June 17, 2020 at 11:41 AM Delete
_____________________________________________________________________
आदरणीय महावीर जी,
ReplyDeleteआपकी प्रतिक्रिया के लिए बहुत आभार. परन्तु मैं सोचती हूँ कि अगर ऐसा होता तो सुशांत को पहले ही न कोई फिल्म मिली होती न टी वी सीरियल में काम. सुशांत चल रहा था, लोगो में उसके लिए क्रेज था. उसने कई सारी हिट फिल्में दी हैं. ऐसे में सुशांत के लिए यह नहीं कह सकते कि उसे किसी ने आगे बढ़ने से रोका. जहाँ तक बात है लॉबी की तो वह चाहे फिल्म इंडस्ट्री हो या हम जैसे आम लोगों की ज़िन्दगी, हर जगह लॉबी और एक दूसरे का पैर खींचना होता रहता है. ऐसे में हम सभी किसी तरह खुद को स्थापित कर चलते जाते हैं. सुशांत के साथ भी यह हो रहा होगा लेकिन सिर्फ यह कारण आत्महत्या की नहीं हो सकती. क्योंकि सुशांत तो अब है नहीं जो वह बता सके अपने अवसाद का कारण. हर कोई जो अब उसके पक्ष में बोल रहा है, तब क्यों नहीं उसके साथ खड़ा हुआ. चाहे वह कंगना रनाउत हो या कोई और, जो कह रहे कि सुशांत को कर्ण जौहर, तीनों खान या कोई अन्य ने आगे बढ़ने नहीं दिया. कंगना तो खुद फिल्म बनाती है, उसने क्यों नहीं अपने फिल्म में सुशांत को काम दिया? दूसरों पर आरोप लगाना आसान होता है. अनुपम खेर हो या उसकी पत्नी किरण खेर उनके ज़हर उगलने का वीडियो तो कई बार देख चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री ही एक ऐसी जगह है जहाँ हिन्दू मुसलमान नहीं होता है. आम पब्लिक और ख़ास विचारधारा वाले लोग हर जगह यह करते हैं.
करण जौहर के लिए या किसी को भी हिजड़ा कह कर अपमानित करना हमारे धर्म का का अपमान है, क्योंकि शिखंडी महाभारत काल में हुआ जिसने शंकर जी की घोर तपस्या की थी. जो भी जिस रूप में जन्म लेता है उसमें उसका कोई योगदान नहीं होता. प्रकृति से उन्हें यह रूप मिला है. क्या मालूम कल किसके घर में ऐसे बच्चे पैदा हो जाएँ.
सलमान खान का व्यक्तिगत जीवन चाहे जो भी हो इससे हम पब्लिक को प्रभावित नहीं होना चाहिए. वह सुपरहिट हीरो है, और इस कारण उसे हर मामले में फंसा दिया जाता है. सलमान खान ने जितने ज्यादा लोगों को मदद की है और फिल्म इंडस्ट्री में खड़ा किया है किसी ने नहीं किया.
खान बंधु इसलिए टिके हुए हैं और उन्हें दिक्कत इसलिए नहीं होती है क्योंकि वे उम्दा कलाकार हैं. फिर भी शाहरुख खान की लगातार कई फिल्में फ़्लॉप हुई हैं. शाहरुख आज भी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहा है, जबकि उसका भी कोई गॉड फादर नहीं था. कोई गॉड फादर हो तो काम मिलना आसान होता है लेकिन खुद को टिकाये रखने के लिए उसका काम मायने रखता है.
अगर उम्र और पड़ाव की बात हो तो सबसे पहले अमिताभ बच्चन को फिल्म में काम करना बंद करना चाहिए. खान बंधु तो अभी 50 के ऊपर हैं लेकिन वे 70 के ऊपर.
यहाँ जितने भी नाम आपने लिए हैं वे सभी एक ख़ास राजनितिक पार्टी के पैरोकार हैं. इस पार्टी के लिए उनके अलावा न कोई धार्मिक है न देश भक्त. फ़िल्मी दुनिया हमारे ही समाज का अंग है. राजनीतिक पार्टी हो या आम जीवन हर जगह पहचान और चाटुकारिता का बोलबाला है. ऐसे में फ़िल्मी दुनिया के लिए अलग मानदंड क्यों? जो गलत है वह हर जगह और सबके लिए गलत होनी चाहिए.
सुशांत की मृत्यु पर हर लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहा है. सुशांत की पीड़ा क्या थी कोई नहीं जानता. सुशांत तो चला गया, उसके अवसाद का कारण जो भी, अब उसकी मृत्यु पर दुर्भावना बंद करनी चाहिए. जब तक कोई जीता है तब तक कोई नहीं पूछता मर जाने पर हर कोई दाँव खेल रहा है. बहुत दुखद स्थिति है और बहुत अफसोसनाक भी. सुशांत, उसके परिवार और उसके फैन्स को उसकी यादों के साथ छोड़ देना चाहिए, सभी को अपनी अपनी राजनीति बंद करनी चाहिए. जितने भी कलाकार गुम हो रहे हैं, आशा है अनुपम, कंगना जैसे लोग 'हिन्दू आउटसाइडर कलाकारों' को काम देंगे और ऊपर उठाएँगे.
Blogger vandan gupta said...
ReplyDeleteआह, सटीक
June 17, 2020 at 7:59 PM Delete
__________________________________
जी वंदना जी.
Blogger Jyoti Singh said...
ReplyDeleteऐसी खबरें तकलीफ बढ़ा देती है ,किसी भी परिस्थिति में मानसिक संतुलन बनाए रखना बहुत ही जरूरी है,नमन
June 18, 2020 at 6:54 PM Delete
________________________________________________
यह बहुत ज़रूरी है ज्योति जी.
Blogger प्रियंका गुप्ता said...
ReplyDeleteहर इंसान आज यहाँ भीड़ में भी घिरा हुआ अकेला है...| सुशांत के बारे में जितना पढ़ा है, उससे पता चलता है कि वो अति-भावुक और संवेदनशील लड़का था, जो दुनिया की चालबाजी और बुराइयों को दिल पर ले गया, जो उस जैसे भावुक इंसान के साथ अक्सर होता है | जो हुआ बहुत दुखद है, व्यक्तिगत रूप से उसे न जानने के बावजूद उसके जाने से आँखें नम हैं और मन उदास...|
June 19, 2020 at 10:16 AM Delete
___________________________________________________
प्रियंका जी, फ़िल्मी कलाकारों को व्यक्तिगत रूप से तो नहीं जानते हम लेकिन उनकी फिल्में देखकर एक अपनत्व-सा हो जाता है, और ऐसे में इस तरह किसी का चले जाना मन को बहुत दुखा जाता है. सुशांत की मृत्यु के शोक से उभरना कठिन है सभी के लिए.
एक दुखद घटना पर अत्यंत वस्तुपरक एवं विचारोत्तेजक लेख लिखा है आपने जेन्नी जी । इस संदर्भ में मेरे विचार भी आप जैसे ही हैं ।
ReplyDeleteBlogger जितेन्द्र माथुर said...
ReplyDeleteएक दुखद घटना पर अत्यंत वस्तुपरक एवं विचारोत्तेजक लेख लिखा है आपने जेन्नी जी । इस संदर्भ में मेरे विचार भी आप जैसे ही हैं ।
February 3, 2021 at 1:29 PM Delete
_____________________________________________________
मेरे विचार से आपकी सहमति के लिए आभार जितेन्द्र जी. आभार.