Saturday, January 7, 2012

33. रहस्यमय शरत

श्री शरतचन्द्र चटोपाध्याय
कोई कहता वह आवारा था, कोई कहता वह चरित्रहीन था, कोई कहता अगर उसको जानना हो तो किसी पथभ्रष्ट मनचले को जान लो, कोई कहता कि वह वेश्यागमन करता था लेखक हुआ तो क्या हुआ महान साहित्यकार विष्णु प्रभाकर ने वर्षों की मेहनत के बाद उसकी जीवनी को 'आवारा मसीहा' नामक पुस्तक के रूप में लिखने में सफलता प्राप्त की; क्योंकि उस रहस्यमय लेखक का चरित्र सदैव संदेहास्पद रहा है उसको जानने वाले स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बताते और कुछ लोग बताने से कतराते भी हैं इस सन्दर्भ में 'आवारा मसीहा' को पढ़कर समझा जा सकता है
 
सुरेन्द्र नाथ गंगोपाध्याय
मानिक सरकार चौक से हर बार गुज़रते हुए हठात् उस गली की ओर मेरी निगाहें मुड़ जाती हैं और हर बार मन होता है कि उस घर को जाकर देखूँ, जहाँ उस रहस्यमय साहित्यकार का बचपन गुज़रा है, जिसके बारे में आज भी तरह-तरह की भ्रांतियाँ फैली हुई हैं किसी के लिए वह महान साहित्यकार है, तो किसी के लिए स्वछन्द मनचला इंसान बहुत कुछ पढ़ते, सुनते, जानते हुए वह मेरा प्रिय साहित्यकार है और उसकी कई रचनाएँ पढ़ चुकी हूँ उसकी रचनाओं पर दूरदर्शन पर धारावाहिक और कई फ़िल्मों का निर्माण हुआ है और सभी ने बहुत लोकप्रियता अर्जित की है
 

विश्वविख्यात और प्रसिद्ध साहित्यकार शरतचन्द्र चटोपाध्याय का ननिहाल भागलपुर के मानिक सरकार चौक स्थित काली बाड़ी के पास है वहाँ उन्होंने जीवन के वे पल बिताए जो उनके जीवन की आधारशिला है मानिक सरकार चौक से एक रास्ता गंगा नदी के घाट तक जाता है इस रास्ते में घाट से थोड़ा पहले काली बाड़ी है, जहाँ शरतचन्द्र के मामा श्री सुरेन्द्रनाथ गांगुली ने जगधात्री पूजा शुरू की थी और आज भी उनके वंशज प्रतिवर्ष धूमधाम से पूजा करते हैं उसके समीप ही वह मकान है, जहाँ शरतचन्द्र का बचपन बीता है उस घर को देखने की ललक को मैं रोक न सकी और एक शाम चल पड़ी उस व्यक्तित्व के उन पलों को महसूस करने जहाँ उन्होंने कई साल बिताए और शिक्षा ग्रहण की थी  
 
छोटे से दरवाज़े से घुसते ही एक छोटी-सी बैठक, बैठक के एक कोने में चार तस्वीर दो छोटी और एक बड़ी तस्वीर शरतचन्द्र की, एक सुरेन्द्रनाथ गंगोपाध्याय (गांगुली) की बैठक से लगा मकान का बरामदा, आँगन और रहने वाला कमरा है बैठक में हमारा स्वागत किया शरतचन्द्र के मामा सुरेन्द्रनाथ गांगुली के पौत्र (पोता) श्री उज्ज्वल गांगुली ने, जो एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं क़रीब 5-6 वर्षीय उनका एकमात्र पुत्र जो बहुत चंचल है, उनके साथ था, जिसे बहुत मज़ा आ रहा था अपने घर में किसी मेहमान को देखकर डी.पी.एस. भागलपुर के वरीय प्रधानाध्यापक श्री सत्यजीत सिंह की उज्ज्वल जी से बहुत अच्छी और गहरी मित्रता है सत्यजीत जी ने हमारा परिचय उज्ज्वल जी से कराया और फिर चल पड़ा शरतचन्द्र से जुड़ी बातों का सिलसिला
 
उज्जवल जी का पुत्र और मैं
उज्ज्वल जी बताते हैं कि शरतचन्द्र के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं है; क्योंकि उस ज़माने में कोई पुत्र अपने पिता से बहुत ज़्यादा बातें नहीं किया करता था अतः उन्होंने अपने पिता से कभी कुछ पूछा नहीं, पिता ने जो भी बताया और घर के अन्य लोगों से जो सुना, बस उतनी ही जानकारी हैउज्ज्वल जी की माता जी, जो क़रीब 100 वर्ष की हैं बात करने में असमर्थ हैं, अन्यथा उनसे कुछ ख़ास जानकारी हमें मिल सकती थी   
 
उज्जवल जी बताते हैं कि बहुत लोग आते हैं शरतचंद्र के बारे में बात करने और जानकारी लेने के लिए अभी हाल में कोलकाता के एक अख़बार ने शरतचन्द्र के बारे में कुछ लिखा जो ग़लत था, उन्होंने इस बारे में अपनी आपत्ति लिख भेजी है अभी हाल में एक निजी चैनल ने शरतचन्द्र से संबंधित किसी ख़ास जानकारी के सत्यापन और प्रामाणिकता के लिए उज्ज्वल जी पर दबाव दिया था इन सब से आहत उज्ज्वल जी कहते हैं ''मेरे पास भी प्रमाण नहीं, तो मैं कैसे किसी उस बात का सत्यापन करूँ जो मैं जानता नहीं, बस घर में सुना है मसलन शरतचन्द्र ने जिसे अपनी पत्नी बताया क्या वे सच में पत्नी थीं, क्या देवदास शरतचन्द्र की जीवनी है आदि।'' लोगों की मनःस्थिति से उज्ज्वल जी काफ़ी आहत हैं, और ख़ुश इस बात से कि शरतचन्द्र जैसे महान साहित्यकार और हस्ती के वंशज हैं उन्होंने विरासत में मिली हर धरोहर को बहुत सजगता से संजोया हुआ है, चाहे वह शरतचन्द्र की कोई निशानी हो, मकान हो या फिर काली बाड़ी में होने वाली पूजा

उज्जवल गांगुली व उनका पुत्र
शरतचन्द्र के ननिहाल का परिवार संयुक्त रूप से रहता था बहुत बड़े अहाते में स्थित मकान जिसमें शरतचन्द्र के नाना श्री केदारनाथ अपने भाइयों के साथ रहते थे उज्ज्वल जी के दादा श्री सुरेन्द्रनाथ गांगुली स्थानीय दुर्गाचरण स्कूल में प्राचार्य होने के साथ एक प्रतिष्ठित साहित्यकार थे और शरतचन्द्र के हमउम्र चचेरे मामा थे। वे शरतचन्द्र के बाल सखा और सबसे प्रिय मित्र भी थे, जिनसे शरतचन्द्र अपनी निजी-गोपनीय बातें साझा करते थे शरतचन्द्र के पिता की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय थी, इसलिए शरतचन्द्र को पढ़ने के लिए ननिहाल भेज दिया गया कहा जाता है कि विपन्नता के बावजूद शरतचन्द्र शुरू से ही स्वछन्द जीवन जीते थे, अतः ननिहाल के कड़े अनुशासन में उनके सुधार की गुंजाइश थी भागलपुर के दुर्गाचरण स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की और टी.एन.बी. कॉलेजियट स्कूल से एंट्रेंस परीक्षा पास की इसके आगे की पढ़ाई के बारे में उज्जवल जी को स्पष्ट कोई जानकारी नहीं है पता चला कि शरतचन्द्र के पिता श्री मोतीलाल चटोपाध्याय और शरतचन्द्र की माता भुवन मोहिनी कुछ समय भागलपुर के खंजरपुर मोहल्ला में किराए पर रहे थे और फिर वापस बंगाल चले गए
 
शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय
शरतचन्द्र के भागलपुर में रहने की निश्चित अवधि तथा यहाँ से जाने की निश्चित तिथि की जानकारी उज्ज्वल जी को नहीं है आगे की शिक्षा और शरतचन्द्र के परिवार के अन्य लोगों के बारें में भी ख़ास जानकारी उन्हें नहीं है परिवार के कई लोग यहाँ से अपना हिस्सा बेचकर चले गए पूर्वजों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शरतचन्द्र भागलपुर से सटे जगदीशपुर प्रखंड के रामचन्द्रपुर कभी-कभी जाते थे और वहाँ भी उनका लेखन कार्य जारी रहता था उज्ज्वल जी कहते हैं ''शरतचन्द्र तो बाद में बड़ा आदमी बना, पहले तो वो एक आम आदमी था जो अपनी मर्ज़ी से जीता था और लोग इस लिए उसको पसन्द नहीं करते थे चूँकि वो अवज्ञा करता था, अनुशासन में नहीं रहता था, इसलिए कोई उसको मान नहीं देता था शरतचन्द्र की बेफ़िक्री और मनमौजी घर के लोगों को पसन्द नहीं थी लोगों की नापसन्दगी के कारण शायद शरतचन्द्र ने अपनी पहली पुस्तक 'मंदिर' को अपने मामा श्री सुरेन्द्रनाथ गांगुली के नाम से प्रकाशित कराया जिसे पुरस्कार मिला''
खण्डित हुक्का व पेन स्टैंड/ऐश ट्रे
कहते हैं कि शरतचन्द्र लिखते-लिखते अचानक उठकर नदी की ओर चल देते थे अँधेरी रात में अकेले डेंगी (छोटी नाव) लेकर नदी पार कर जाते थेकभी मछली मारने निकल जाते थे। खंजरपुर स्थित एक मक़बरा पर अक्सर जाकर बैठे रहते थे। मानिक सरकार चौक के बाद मंसूरगंज मोहल्ला है; जहाँ तवायफ़ें रहती थीं वर्ष 1989 के भागलपुर दंगा में ये मोहल्ला पूरी तरह उजड़ गया, बचे हुए परिवारों को शहर से बाहर एक जगह विस्थापित किया गया है कहते हैं इसी मंसूरगंज की एक तवायफ़ 'काली दासी' के कोठे पर शरतचन्द्र का आना जाना था, जहाँ वे बैठकर लिखा भी करते थेजैसे-जैसे उनका लिखना बढ़ता गया, आर्थिक स्थिति भी सुधरने लगी और उन्हें शराब पीने की लत लग गई डॉ.बिधान चन्द्र रॉय ने शरतचन्द्र का इलाज किया श्री सुरेन्द्रनाथ गांगुली ने शरतचन्द्र की मृत्यु के बाद शरतचन्द्र की जीवनी पर आधारित पुस्तक 'शरत परिचय' लिखा निःसंदेह यह शरतचन्द्र की जीवनी की सबसे प्रामाणिक पुस्तक मानी जा सकती है; क्योंकि सुरेन्द्रनाथ जी शरतचन्द्र के सबसे प्रिय सखा और मामा थे
 
शरतचन्द्र के समय की कुर्सी
शरतचन्द्र की कहानी में स्त्री चरित्र बहुत मज़बूत, सशक्त और प्रभावशाली होता है। परम्परागत बन्धनों से छटपटाती स्त्री का अंतर्द्वंद, मानसिक पीड़ा और उनकी जीवन शैली का बहुत सटीक चित्रण दिखता है स्त्री मन की बारीकियों को इतनी सहजता से समझना और लिखना सच में अद्भुत है उनकी कहानियाँ और उसके पात्र उनके इर्द-गिर्द के ही थे, इसलिए हर पाठक को सभी कहानी जीवन्त लगती है, चाहे देवदास हो या श्रीकान्त वे अपने अनुभव के आधार पर कथा गढ़ते थे शरतचन्द्र का जीवन सन्देहों, अफ़वाहों और रहस्यों से भरा हुआ है उन्होंने विधिवत विवाह नहीं किया, पर हिरण्यमयी देवी जो उनके साथ रहती थीं, उनको अपनी पत्नी का दर्जा दिया; लेकिन परिवार ने इस रिश्ते को मान्यता नहीं दी माना जाता है कि देवदास की पारो का चरित्र काल्पनिक नहीं है; बल्कि शरतचन्द्र की वह वास्तविक पारो मुज़फ्फरपुर में ब्याही गई थी
 
शरतचन्द्र द्वारा निर्मित काग़ज़-कलम होल्डर
शरतचन्द्र की कुछ निशानी जो उज्ज्वल जी ने सँभालकर रखी है, मुझे दिखाने के लिए ले आए कुल चार सामानों में एक है लकड़ी की कुर्सी उज्ज्वल जी के अनुसार ''ये कहना मुश्किल है कि शरतचन्द्र ने इस कुर्सी का इस्तेमाल किया या नहीं, लेकिन ये उस समय से घर में है, तो वे ज़रूर इस पर बैठते होंगे'' लकड़ी का काग़ज़ और कलमदान (पेपर-पेन-होल्डर) जो शरतचन्द्र ने ख़ुद अपने हाथों से बनाया था उसे हाथ में लेकर मैं देखती रही, न जाने कितनी कहानियों को रचने का साधन बना कलम और काग़ज़ इसमें रखा गया होगा धातु का बना हुक्का का आधा टूटा हिस्सा और कलम रखने का एक छोटा स्टैंड भी था जो ऐश-ट्रे भी हो सकता है; वक़्त के साथ अपनी-अपनी कहानी कह रहा था उज्ज्वल जी ने बहुत अच्छी तरह इन चारों निशानी को सँभालकर रखा है
शरतचन्द्र की चार निशानी
उस मकान से निकलकर मैं गंगा नदी के किनारे गई मकान से नदी मात्र 100 मीटर की दूरी पर है इसी घाट से वह आवारा मसीहा अपनी धुन में निकल पड़ता होगा डेंगी लेकर, न जाने मन में क्या-क्या सोचता हुआ, किस-किस की पीड़ा को जीता हुआ, अपनी दुनिया में लीन, अपनी कहानी बुनता और जीता हुआ उस स्थान पर ख़ुद को पाना मेरे लिए बहुत ही रोमांचकारी अनुभव है, जहाँ कभी शरतचन्द्र ने न जाने कितना समय बिताया होगा हर उस गली से मैं भी गुज़री हूँ जहाँ से शरतचन्द्र गुज़रे होंगे दुर्गाचरण स्कूल के सामने से रोज़ आती-जाती रही हूँ नया बाज़ार का कॉलेजियट स्कूल जहाँ मैं अक्सर जाती थी; क्योंकि मेरी माँ पहले वहाँ शिक्षिका थीं गंगा नदी का दूसरा घाट जहाँ अक्सर हमलोग घूमने और खेलने जाते थे मंसूरगंज मोहल्ला जो मेरे बचपन के स्कूल के रास्ते में पड़ता है अब भी याद है बचपन में किसी ने डरा दिया कि वे लोग बच्चे पकड़ लेती हैं, तो मैं और मेरा भाई एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानिक सरकार चौक से सीधे जोगसर चौक तक दौड़ जाते थे अजीब-सी सिहरन और रोमांच हुआ अँधेरी रात में नदी के इतने समीप जाकर, जहाँ न जाने कितनी बार शरतचन्द्र अकेले गए होंगे, अपनी धुन में गंगा से मिलने और बतियाने
सुरेन्द्रनाथ व शरतचन्द्र की तस्वीर के साथ मैं
सभी लोगों ने अपनी-अपनी सोच से शरतचन्द्र देखा और जाना है उनके बारे में अनेको धारणाएँ और अफ़वाहें हैं उनका जीवन जीने का तरीक़ा, विचार, व्यक्तित्व, सब कुछ इतना अजीब था कि शुरू में उन्हें कहीं भी सम्मान नहीं मिला; बल्कि तिरस्कार ही मिला बाद में उनकी रचनाओं की प्रसिद्धि और लोकप्रियता ने उनको सम्मान दिलाया देवदास, परिणीता, बिराज बहु, श्रीकान्त, चरित्रहीन, बड़ी दीदी, मझली दीदी, नया बिधान, पथ के दावेदार आदि उनकी ख्यातिप्राप्त कृतियाँ हैं 'पथ के दावेदार' पुस्तक को ब्रिटिश सरकार ने ज़ब्त कर लिया; क्योंकि बंगाल की क्रान्ति पर लिखा गया था बेहद संवेदनशील, शरारती और जागरूक शरतचन्द्र का जीवन उलझनों और घटनाओं का ऐसा जाल था, जिसमें वे आजीवन तड़पते रहे, पर कभी किसी से अपनी वेदना न कही उनकी रचनाओं से उनके तेवर, तड़प और संवेदनाओं को जाना और महसूस किया जा सकता है कथा कहानी लिखने और सुनाने में माहिर शरतचन्द्र की शख़्सियत का रहस्यमय सच आज भी हम सभी के लिए अबूझ रहस्य है

- जेन्नी शबनम (7.1.2012)
__________________

19 comments:

  1. शरत की ज़िंदगी पर आधारित विष्णु प्रभाकर लिखित "आवारा मसीहा" यथानाम तथागुणा पुस्तक है. बेशक, प्रभाकर जी ने उस कृति के लिए कठोर परिश्रम किया है. भागलपुर दो बार गया पर व्यस्तता के कारण चाहकर भी काली बाड़ी नहीं जा सका. शरत का, अपनी किशोरावस्था से प्रशंसक रहा हूँ. मेरे ह्रदय को जितना शरत ने स्पर्श किया है उतना अभी तक कोई अन्य नहीं कर सका.
    शरत पर लगाने वाले आरोपों की परवाह कभी शरत ने नहीं की ....उनके प्रशंसकों के लिए यह उनका एक सन्देश है कि उन्हें भी इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए.
    शरत वास्तव में मसीहा थे ...उनकी सोच और लेखनी मसीहाई थी ......लोगों की दृष्टि में वह मसीहा 'आवारा' रहा होगा ........तो ऐसा आवारापन भी बुरा क्या. उनका आवारापन खुद मेरे भी अन्दर गहरे तक उतरा हुआ है. कभी बाहर जाता हूँ तो पत्नी डरती है- पता नहीं वापस घर आऊँगा भी या नहीं ... घर में शरत साहित्य भरा पडा है. पत्नी भी पढ़ती है.....और मेरे लिए डरती है. कभी पटना और मुंगेर में गंगा के किनारे घाट पर घंटों अकेले बैठे रहना मेरा प्रिय कार्य हुआ करता था. मैंने घोषित कर दिया है कि सेवानिवृत्ति के बाद मुझे कोई आवारा होने से नहीं रोक सकेगा.............
    जीनी जी ! मेरे प्रिय लेखक शरत के दुर्लभ चित्रों के लिए आपका आभार ....

    ReplyDelete
  2. जेन्नी जी आपने बहुत खोजपूर्ण एवं आत्मीय जानकारी दी है । आपका यह संस्मरण एकदम शरत् जी से जोड़ देता है । हारदिक बधाई !

    ReplyDelete
  3. शरत् चन्द्र जी के बारे में इतनी विस्तृत जानकारी देने के लिए आभार!

    ReplyDelete
  4. जहाँ तक मुझे स्मरण है...शरत की उपयोग की हुयी इन चारो वस्तुओं के चित्र देने में प्रभाकर जी चूक गए थे .....आप उसमें बाज़ी मार ले गयीं जीनी जी ! इन दुर्लभ चित्रों के साथ कुछ और दुर्लभ जानकारी जुटा सकें और .......एक और आलेख शरत पर लिख सकें तो साहित्य जगत पर यह उपकार होगा आपका. विशेषकर बंगाल में प्लेग के समय शरत की भूमिका संबंधी कुछ दुर्लभ जानकारी ....
    एक बात बताऊँ आपको, शरत के नाम के साथ "आवारापन" विशेषण जुड़ने से इस विशेषण को जो सम्मान मिला है वह दुर्लभ है .....गोया राम ने अहिल्या की मूर्ति को तार दिया हो ....कुछ ऐसा ही ...

    ReplyDelete
  5. जेन्नी जी ! क्या कहूँ अजीब सा महसूस कर रही हूँ. आपने जिस जीवन्तता से शरत चन्द्र को यहाँ हम तक पहुँचाया है.महसूस होता है कि हम भी वहीँ आपके साथ ही भागलपुर की उन गलियों में घूम रहे हैं.
    बहुत आभार आपका.शरत चन्द्र मेरे पसंदीदा रचनाकारों में हैं.आपकी यह पोस्ट दुर्लभ है और साहित्य का अनुपम दस्तावेज.

    ReplyDelete
  6. शरत के समय में उनकी गलियों से गुज़ारना रोमांचकारी रहा. सुगढ़ और सहज लेखन के लिए बधाई.आप इधर बड़े अच्छे काम कर रही हैं.

    ReplyDelete
  7. पढ़ा.जैसे साथ साथ चल रही थी.....देख रही थी.शरत चंद्र -साहित्य खूब पढ़ा और उनकी रचनाओं पर बना हर सीरियल मैंने देखा.
    नही जानती किसी की किसी भी बात की परवाह ना करने का (विशेषतः कोई मेरे लिए कुछ बोले तो) भाव कब मेरी आदत बन गया.ईश्वर और खुद से डरने के सिवा किसी से डरना सीखा ही नही.परवाह की तो उनकी जिनकी लाडली थी.क्या यह शरत के साहित्य का असर था.आज सोच रही हूँ इससे पहले कभी सोचा ही नही.
    .........यह एक लेखक की लेखनी का असर ही होता है जो कब हमारे दिल और दिमाग पर अपना असर छोड़ जाता है हमे पता ही नही चलता.
    वो चरित्रहीन थे......आवारा थे .....जो भी थे.
    थे एक बेहद संवेदनशील इंसान विद्रोही और ईमानदार भी,अपनी रचनाओं मे उन्होंने ना अतिरेक का सहारा लिया ना आदर्शों कि स्थापना करनी चाहि. सहजता से उन्होंने अपने ईर्द गिर्द फैली घटनाओं को समेट लिया.उनकी सच्चाई ...उनकी ईमानदारी को उनके बाद ही सही यह सम्मान मिलना ही था.
    .........................उन्हें पढ़ती हूँ उनकी रचनाओं मे .उन्हें महसूस कर रही हूँ भागलपुर की गलियों .और हर जगह आपके साथ,मेरे साथ.
    वो होते तो शायद हमारी खूब पटती.
    उफ़! क्या लिखती हो ! मुझे बहा ले जाती हो.दुष्ट हो! सच्ची.:)

    ReplyDelete
  8. गर्व है तुम पे..

    ReplyDelete
  9. शरत चन्द्र से सम्बद्ध कुछ भी पढना सौभाग्य है और अब ये चित्रण.....वे सच एक व्यक्तित्व थे स्वयं में.....उस घर, गली और कलमदान से परिचय करने के लिए धन्यवाद् ...

    ReplyDelete
  10. :) jenny di, jo bhi likhte ho aap bahut dil se likhte ho... bahut behtareen jaankari... Sharatchandra jee ke baare me:)

    ReplyDelete
  11. aisa laga ki sharat ji ke saath hamne bhi kuch pal kaate.... kahin koi banavat nahi... kuch sachhae pal hamne bhi guzare aapke saath..kuch aisa laga...dhanyawaad..

    ReplyDelete
  12. आपके इस ब्लॉग पर बहुत देरी से आ पाया.परन्तु,
    न आता तो आपकी लेखनी की चमत्कारी प्रस्तुति से वंचित रह जाता.बहुत ही सुन्दर,रोचक,भावपूर्ण.
    धाराप्रवाह और जानकारीपूर्ण प्रस्तुति है आपकी.शरत जी के जीवन से रूबरू होने का मौका मिला.आपकी उत्कृष्ट भावनाओं और दक्ष लेखन ने उन्हें जीवंत ही
    कर दिया है.

    बहुत बहुत हार्दिक आभार जेन्नी जी.

    ReplyDelete
  13. Vijay ji ki pratikriya mail se praapt hui...

    Vijay Kumar Sappatti vksappatti@gmail.com
    Jan 7

    to me


    जेन्नी जी
    ये अजब संजोग है कि आजकल मैं शरद जी की "अंतिम परिचय " पढ़ रहा हूं और उनकी सारी किताबे अपनी लाईब्ररी से निकाल कर फिर से पढने की चाह में अलग रखी है . आज ही शरद की दो किताबे बिंदु का बेटा और छोटा भाई ,फ्लिप्कार्ट से मंगाई है . और मेल देखा तो आपका ये मेल था.
    उस महान लेखक के लिये मेरे पास ऐसा कोई शब्द नहीं है कि जो उनी तारीफ कर सके.
    धन्यवाद.
    विजय


    बधाई स्वीकार करे.

    ReplyDelete
  14. बेहतरीन लेख जी,
    बेहतरीन

    आपने बहुत कुछ ऐसा लिखा/दिखाया जो आवारा मसीहा में भी नहीं मिलता..

    साधुवाद.

    ReplyDelete
  15. @कौशलेन्द्र जी
    @काम्बोज भाई
    @रूपचन्द्र जी
    @शिखा जी
    @शहरोज़ साहब
    @इंदु जी
    @राजेश
    @अरविन्द भाई
    @मुकेश
    @अनिता जी
    @कवि कुलवंत जी
    @पियूष जी
    @राकेश जी
    @विजय जी
    @दीपक बाबा जी

    मेरे इस लेख को आप सभी की प्रशंसा और सराहना मिली, ह्रदय से आभार. मेरी लेखनी को आपकी प्रतिक्रया का सदैव इंतज़ार रहेगा. धन्यवाद.

    ReplyDelete
  16. जेन्नी जी!
    मैँ 'आवारा मसीहा' पढ़ रहा हूँ पर कुछ ऐसी बातेँ आपने इस लेख मेँ बताई हैँ जो 'आवारा मसीहा' मे भी देखने को नही मिला ।

    ReplyDelete